¡Sorpréndeme!

Lockdown: बेटे की मौत पर सड़क किनारे आंसू बहाता रहा मजदूर, अब पहुंचा अपने घर | वनइंडिया हिंदी

2020-05-20 1,297 Dailymotion

Rampukar Pandit, the face of migrant laborers facing lockdown across the country, was admitted to a hospital in Begusarai district of Bihar, where he met his wife and 9-year-old daughter from a distance. Rampukar recently arrived in Bihar from Bihar by laborers special train and after coming here he was kept in quarantine in the local school. He said that on Sunday, the authorities took him to the hospital for examination.

देश भर में लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों का चेहरा बन चुके रामपुकार पंडित को बिहार के बेगूसराय जिले में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह दूर से ही अपनी पत्नी और 9 साल की बेटी से मिले. रामपुकार हाल ही में श्रमिक विशेष ट्रेन से दिल्ली से बिहार पहुंचे और यहां आने के बाद स्थानीय स्कूल में उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया. उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकारी उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले गए.

#Lockdown #RampukarPandit #Bihar